buy more

Free YouTube Subscribers & Video Likes

After all, why do people rape, what are the reasons, is it just a mindset or something?

 आखिरकार लोग रेप क्यों करते हैं, क्या हैं इसके कारण, ये सिर्फ़ एक मानसिकता है या कुछ और?


After all, why do people rape, what are the reasons, is it just a mindset or something?


 A rape that to some extent taught us to think about rape. Made us angry Our heart shook Like the whole of India, the whole world was speaking in one voice, why did it happen with fearlessness! But what happened then? Was there a law for rape that created fear in the heart of rapists? No! Because after the death of a Nirbhaya, every day, every year, how many Nirbhayas are becoming, thanks to the men who cannot do their work in the bus. They think that coercion is not a caught, hard punishment



 A teacher in Mumbai continued to force her with a teacher. And there were not one, but the entire 18 Complaints against him! But it was probably not a big deal for the school in which he was teaching, because neither he was fired, nor he was handed over to the police. Meaning, he was fueled, and committed to rape.



 A girl was called by her friends to the birthday party, mixed her cold drink with drugs and gang raped her.


 A girl who was standing at the bus stop to go home, was given a lift by a driver in her car, but to rape.


 What is happening? These are just the cases of the last few days. There will be countless people throughout the year! So what is it that motivates men to rape?

  Come learn from some Psychologists.


 1. Dr. Tara Shankar, an assistant professor at Kamla Nehru College, Delhi and a PhD on subjects like Sexual Crime Against Women in Delhi, says that



 This is the kind of mentality. Our mind is mixed with old traditions and habits. Both men and women are affected by rape. But women are more affected by it. Except for a few tribes, women are considered as consumption goods everywhere. This attitude towards woman in mind is wrong. As far as rape is concerned, every second or third person in the society will be a rapist if given a chance.


 If the sexual desire is completed by masterbate etc., then the matter will not reach till the rape. Porn, clothes or other reasons are only medium. If there is no fear of being caught after getting a chance, then people do not hesitate to rape. The violent sex seen in porn also proves the same superiority within people, which our society teaches that men are powerful and they are superior to women. They can do anything. This myth of being superior is established within people and they feel satisfied by doing so, they forget that enjoyment of sex is more only when the woman is happy. But they are not able to visualize him what will be the experience of a woman being equal.



 2. Sonali Gupta, Clinical Psychiatrist from Mumbai says that,



 'The first reason for raping men is that our society becomes the medium to show power to so many people. Such people want to create their own identity by accumulating their rights. The second reason is that if a girl likes them, they feel that they should be found in every situation, whether they say yes or no. The third important reason is that they are unable to control their work stimulation. Nor do they want to control it. Rape also becomes a medium for revenge for such people. There are also some such psychopaths that they like to harm others. For these people, raping or hurting someone is like mental satisfaction. They need treatment. Because their mental balance is not correct.


 The attitude in the society towards women, is that if they are modern then people consider it as 'ready'. They think of anything to do with him. We have not been taught that girls are also like boys, they should not have sex against their will. Apart from this, the media who give messages in the society, if sexual violence is shown in them, any of their favorite heroes will force themselves with the girl, then people take her as role model. We are still not as sensitive as media. In music videos, songs or films, the woman is presented as an 'object'. By the time men see themselves in power positions, rapes will continue. We have to change the mindset towards the woman.



 3. Psychiatrist Dr. Antara Gupta of Aligarh, Uttar Pradesh says that


 'Men have a feeling of superiority that they can do anything, such as walking on the streets, going anywhere, etc. But when a girl does these things, they think how a girl can do such a good thing is? This feeling forces him to force the girl. It is a means of raping men to show their strength.



 People who have good parenting, understand such things. But in our country, people become more violent due to lack of both education and sex education at the right time. They learn the important things related to sex violently, such as through porn, etc., so they feel that this is the right way. Children who are raised on the streets, or are working as laborers, then they are not well educated, they may be exposed to such violent incidents in their childhood, so those things remain in their mind. , Which they also do violently when given a chance. Therefore it is important that sex education is given in schools and parents should also be aware of what their children are learning. Because there is no need to worship a woman as a goddess, she needs to be understood as a human being.


 Recently, there was a news that a brother raped his sister because he saw something in the advertisement but could not understand it. He did this to try that thing, then threw it in the water. For the things which children do not know, they do not have to search for other mediums, it has to be taken care of.


 We do not know how much time people will take to understand women in our country, but we can give good upbringing to children so that they do not consider women as Vastu. Give them sex education at the right time, so that they do not learn wrong things from here and there. The most important thing is that parents should explain the meaning of good and bad touch to their children and motivate them to raise their voice, not to remain silent.


 If anyone touches wrongly, then one must oppose it and educated society will have to understand that girl's neither means nor does not mean, do not unnecessarily seek opportunity for her. It is important to have the law, but it is more important to implement it. The government will have to improve law and order for crimes like rape. There is also a need to keep an eye on open drinking and rapid availability of drugs. Above all, a woman should know about her rights. One should not tolerate that time only because he is your boss or senior. Whether it is wrong or right, pay more attention to it and never bear wrong. Now it is important to raise your voice, do not shut up and fight for your rights, because we have to think for ourselves.

एक बलात्कार जिसने कुछ हद तक हमें बलात्कार के बारे में सोचना सिखाया. हमें गुस्सा दिलाया. हमारा दिल दहला दिया. जैसे पूरा भारत, पूरा विश्व एक आवाज़ में बोल रहा था, कि क्यों हुआ ऐसा निर्भया के साथ! लेकिन फिर क्या हुआ? क्या बलात्कार के लिए कोई ऐसा क़ानून बना कि बलात्कारियों के दिल में ख़ौफ़ पैदा हुआ? नहीं! क्योंकि एक निर्भया के मरने के बाद हर दिन, हर साल कितनी ही निर्भयाएं बनती जा रही हैं, उन मर्दों की बदौलत जो अपनी काम इच्छा को बस में नहीं कर पाते. वो सोचते हैं कि ज़बरदस्ती करना कोई पकड़े जाने वाला, कड़ी सज़ा पाने वाला काम ही नहीं!



मुम्बई में एक बच्ची के साथ उसका अध्यापक करता रहा ज़बरदस्ती . और उसके खिलाफ एक नहीं, बल्कि पूरी 18 कम्प्लेंट्स थीं! लेकिन जिस स्कूल में वो पढ़ा रहा था, उसके लिए ये शायद बड़ी बात नहीं थी, क्योंकि न उसे निकाला गया, न उसे पुलिस के हवाले किया गया. मतलब, उसे शह मिली, और बलात्कार करने की.



एक बच्ची को उसके दोस्तों ने बर्थडे पार्टी में बुलाया, उसके कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा मिलाई और उसके साथ गैंग रेप किया.


एक लड़की जो घर जाने के लिए बस स्टॉप पर खड़ी थी, उसे एक ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में लिफ्ट दी, लेकिन रेप करने के लिए.


क्या हो रहा है ये? ये तो बस पिछले कुछ दिनों के केसेस हैं. साल भर के तो अनगिनत होंगे! तो आखिर वो क्या है जो आदमियों को रेप के लिए उकसाता है?

 आइये जानें कुछ Psychologists से.


1. कमला नेहरु कॉलेज, दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर और Sexual Crime Against Women in Delhi जैसे विषय पर पीएचडी कर चुके डॉ. तारा शंकर कहते हैं कि,



ये मेंटेलिटी ही ऐसी होती है. हमारा दिमाग पुरानी परम्पराओं और आदतों से घुला-मिला है. रेप से महिला और पुरुष दोनों प्रभावित होते हैं. लेकिन महिलाएं ज़्यादा इससे प्रभावित हैं. कुछ जनजातियों को छोड़ दें तो हर जगह महिलाओं को उपभोग करने का सामान ही समझा जाता है. दिमाग में औरत को प्रति ये जो नज़रिया है, वो ही गलत है. जहां तक रेप की बात है तो अगर मौका मिल जाए तो समाज का हर दूसरा या तीसरा व्यक्ति रेपिस्ट निकलेगा.


अगर सेक्सुअल डिज़ायर होने पर उसे मास्टरबेट आदि के द्वारा पूरा कर लिया जाए, तो रेप करने तक बात नहीं पहुंचेगी. पॉर्न, कपड़े या दूसरी वजहें तो सिर्फ़ माध्यम हैं. मौका मिलने के बाद अगर पकड़े जाने का डर न हो तो लोग रेप करने से संकोच ही नहीं करते. पोर्न में दिखने वाला हिंसक सेक्स भी लोगों के अंदर उसी श्रेष्ठता को सिद्ध करता है, जो हमारा समाज सिखाता है कि पुरुष ताकतवर होते हैं और वे महिलाओं से श्रेष्ठ होते हैं. वे कुछ भी कर सकते हैं. श्रेष्ठ होने का ये मिथक लोगों के भीतर स्थापित है और वे ऐसा करके संतुष्ट महसूस करते हैं, वो भूल जाते हैं कि सेक्स का आनंद तो तब ही ज़्यादा मिलता है, जब महिला की ख़ुशी हो. लेकिन वो उसे विज़ुअलाइस कर ही नहीं पाते कि बराबर में औरत के रहने पर कैसा अनुभव होगा.



2. मुम्बई की Clinical Psychiatrist सोनाली गुप्ता कहती हैं कि,



'पुरुषों द्वारा रेप करने की पहली वजह तो ये है कि हमारी सोसाइटी कितने ही लोगों के लिए पावर दिखाने का मीडियम बन जाती है. ऐसे लोग अपना हक़ जमाकर अपनी एक आइडेन्टिटी क्रिएट करना चाहते हैं. दूसरा कारण है कि अगर कोई लड़की उन्हें पसंद आ जाती है, वो उन्हें लगता है कि वो हर हाल में मिलनी चाहिए, चाहे वो हां कहे या ना. तीसरी अहम वजह है कि वे अपनी काम उत्तेजना को कंट्रोल नहीं कर पाते. न ही वे इसे कंट्रोल करना चाहते हैं. ऐसे लोगों के लिए रेप बदला लेने का माध्यम भी बन जाता है. कुछ ऐसे मनोरोगी भी होते हैं कि उन्हें दूसरों को नुकसान पहुंचाकर अच्छा लगता है. इन लोगों के लिए रेप या किसी को चोट देना मानसिक संतुष्टि जैसा होता है. इन्हें इलाज की ज़रुरत होती है. क्योंकि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं होता.


सोसाइटी में जो नजरिया है औरतों के प्रति, वो यही है कि अगर वो मॉडर्न है तो उसे लोग 'तैयार' मानते हैं. वो उसके साथ कुछ भी करने के लिए सोचते हैं. हमें सिखाया ही नहीं गया कि लड़कियां भी लड़कों जैसी ही होती हैं, उनकी मर्ज़ी के खिलाफ़ सेक्स नहीं करना चाहिए. इसके अलावा जो मीडिया हैं समाज में मेसेज देने वाले, उनमें अगर सेक्सुअल वॉयलेंस दिखाया जाएगा, उनका कोई फेवरिट हीरो लड़की के साथ ज़ोर-ज़बरदस्ती करेगा, तो लोग उसे रोल मॉडल की तरह ही लेते हैं. हम अभी भी मीडिया के तौर पर उतने सेंसिटिव नहीं हुए. म्यूज़िक वीडियो, सॉन्ग या फिल्मों में औरत को 'वस्तु' की तरह पेश किया जाता है. जब तक पुरुष खुद को पॉवर पोजीशन में देखेंगे, रेप होते रहेंगे. हमें औरत के प्रति मानसिकता बदलनी ही होगी.'



3. अलीगढ़, उत्तर प्रदेश की Psychiatrist डॉ. अंतरा गुप्ता कहती हैं कि


'पुरुषों में एक श्रेष्ठता की भावना भरी होती है कि वे कुछ भी कर सकते हैं, जैसे सड़कों पर घूमना, कहीं भी आना-जाना आदि, लेकिन जब ये चीज़ें कोई लड़की करती है तो उन्हें लगता है कि एक लड़की ऐसा भला कैसे कर सकती है? ये भावना उन्हें उस लड़की के साथ ज़बरदस्ती करने को फ़ोर्स करती है. मर्दों को रेप करना अपनी ताक़त को दिखाने का ज़रिया नज़र आता है.



जिन लोगों की पेरेंटिंग अच्छी होती है, वे इस तरह की चीज़ों को समझते हैं. लेकिन हमारे देश में लोग शिक्षा और सही समय पर मिलने वाली सेक्स एजुकेशन, दोनों न मिलने के कारण ज्यादा हिंसक हो जाते हैं. वे सेक्स से संबन्धित ज़रूरी बातें हिंसक तरीके से सीखते हैं, जैसे पॉर्न आदि के द्वारा, इसलिए उन्हें लगता है कि ये ही सही तरीका है. जो बच्चे सड़कों पर पले-बढ़े हों, या मजदूरी करते हों, तो फिर वे अच्छी तरह से शिक्षित नहीं होते, वे अपने बचपन में इस तरह की हिंसक घटनाओं की चपेट में आ सकते हैं, इसलिए उनके दिमाग में वो चीज़ें बनी रहती हैं., जिसे मौका मिलने पर वे भी हिंसक तरीके से ही करते हैं. इसलिए ज़रूरी है कि स्कूलों में सेक्स एजुकेशन दी जाए और माता-पिता भी इसके लिए अवेयर रहें कि उनके बच्चे क्या सीख रहे हैं. क्योंकि औरत की देवी के रूप में पूजा करने की ज़रूरत नहीं है, उसे इन्सान समझने की ज़रूरत हैं.'


हाल ही में एक ख़बर आई थी कि एक भाई ने अपनी बहन का रेप इसलिए कर दिया, क्योंकि उसने विज्ञ[पन में कुछ देखा लेकिन उसे समझ नहीं आया. उस चीज़ को आज़माने के लिए उसने ऐसा किया, फिर उसे पानी में फेंक दिया. बच्चों को जो चीज़ें नहीं पता होती हैं, उसके लिए उन्हें दूसरे माध्यम न तलाशने पड़ें, इसका ध्यान रखना होगा.


हमारे देश में महिलाओं को इन्सान समझने के लिए लोग कितना वक्त लगाएंगे ये तो नहीं पता, लेकिन हम बच्चों को अच्छी परवरिश तो दे ही सकते हैं, ताकि वे महिलाओं को वास्तु न समझें. उन्हें सही समय पर सेक्स एजुकेशन दें, ताकि वो इधर-उधर से गलत चीज़ें न सीखें. सबसे ज़रूरी है कि पेरेंट्स अपाने बच्चों को गुड और बैड टच का मतलब समझाएं और उन्हें आवाज़ उठाने को प्रेरित करें, चुप रहने को नहीं.


अगर कोई भी गलत तरीके से टच करे तो उसका विरोध करना ही चाहिए और पढ़े-लिखे समाज को समझना होगा कि लड़की की ना का मतलब ना ही होता है, बेवजह उसमें अपने लिए मौका न तलाशें. कानून का बनना ज़रूरी है, लेकिन उसे अमल में लाना कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है. सरकार को रेप जैसे अपराध के लिए कानून-व्यवस्था को और दुरुस्त करना होगा. खुलेआम शराब पीने और ड्रग्स की तेजी से होती उपलब्धता पर भी नज़र रखे जाने की ज़रूरत है. इन सबसे इतर एक औरत को अपने अधिकारों के बारे में जानना चाहिए. किसी को उस वक्त सिर्फ़ इसलिए बर्दाश्त नहीं करना चाहिए कि वो आपका बॉस या सीनियर है. वो गलत है या सही, इस पर ज़्यादा ध्यान दें और गलत को कभी न सहें. अब ज़रूरी है कि आवाज़ उठाओ, चुप न रहो और अपने हक़ के लिए लड़ जाओ, क्योंकि हमें खुद ही अपने बारे में सोचना होगा.



No comments

Powered by Blogger.